लग्जरी गाड़ी में 450.2किग्रा.अवैध डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

  • सीआईडी सीबी और जोधपुर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई
  • 56,090 रुपए,हथियार व कारतूस भी मिले

जोधपुर,लग्जरी गाड़ी में 450.2 किग्रा.अवैध डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार। सीआईडी सीबी जयपुर एवं जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लज्जरी वाहन से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 450 किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है,साथ ही गाड़ी में 56 हजार रुपए,हथियार एवं कारतूस भी जब्त किए गए।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना बिलाड़ा व वृत बिलाड़ा की पुलिस टीम ने लग्जरी वाहन क्रेटा कार व स्वीफ्ट डिजायर कार सहीत 450.200 किलोग्राम मादक पदार्थ अवैध डोडा पोस्त मय डोडा पोस्त राशि 56,090 रुपये व तीन तस्करों को गिरफतार कर मय हथियार एक 12 बोर बन्दूक मय 01 कारतूस व एक पिस्टल मय 04 कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़िए-837 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर पिचियाक तिराहा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों को चैक कर रहे थे, दौराने नाकाबंदी जरिये टेलिफोन राकेश जाखड़ सीआईडी सीबी जयपुर ने बताया कि एक क्रेटा कार व एक स्वीफ्ट डिजायर कार डोडा पोस्त से भरी हुई जिसे तस्कर विजयनगर (ब्यावर) से लेकर आ रहे हैं। इस पर नाकाबंदी सरहद हीरसागर रामदेव मंदिर के पास हाईवे पर खारिया मीठापुर की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी,पुलिस नाकाबंदी देखकर गाड़ी को वापस घुमाकर ले जाना लगा,तभी सीओ कार्यालय चालक कांस्टेबल सजंय कुमार द्वारा प्राईवेट वाहन से क्रेटा कार के टक्कर मारकर रुकवाया जिसमें अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था,क्रेटा कार चालक नीचे उतर कर भागा,तभी पीछे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार आकर रुकी तो क्रेटा चालक उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार में बैठकर स्वीफ्ट चालक स्वीफ्ट डिजायर कार को वापस घुमा कर भागा, जिस पर थानाप्रभारी बिलाड़ा मय जाब्ता ने पीछा किया। पीछा करते हुए वृत्ताधिकारी बिलाड़ा को जरिए फोन सूचना दी।बाद में सरहद रुणकिया खेजड़ला रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई,इतने में स्वीफ्ट डिजायर कार तेज गति से आई,सख्त नाकाबंदी देखकर चालक ने स्वीफ्ट डिजायर कार को वापस घुमाकर खेजड़ला की तरफ भागा,जिस पर थानाधिकारी पीपाड़ शहर मय जाब्ता द्वारा स्वीफ्ट डिजायर कार का पीछा किया,सरहद खेजड़ला में स्वीफ्ट डिजायर कार जिसमें अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई को रोड के साइड में छोड़ कर तीन व्यक्ति भैंसाद माताजी के ओरण की तरफ हथियार लहराते हुए भागे,जिस पर थानाधिकारी पीपाड़ शहर मय जाब्ता द्वारा पीछा करके एक व्यक्ति जिसका नाम श्रवण को पहाड़ी के पास दस्तयाब किया जिसके पहाड़ी के पास पत्थरो पर गिरने से चोट लगी।

इसे भी पढ़ें- सरकार की योजनाओं से आमजन को मिल रही महंगाई से राहत- मुख्यमंत्री

अन्य दो अपराधी जिसमें से एक के पास 12 बोर बंदूक व दूसरे के पास पिस्टल को लहराते हुए भागते हुए के पीछे जोधाराम हैड कांस्टेबल ने पीछा किया,जिस पर एक शख्स जिसके पास 12 बोर की बंदूक थी जिससे जोधाराम हैडकांस्टेबल के पर फायर किया मगर हैडकांस्टेबल ने अपना बचाव करते हुआ पीछा जारी रखा, दोनों व्यक्ति माताजी के ओरण आगे आगे भागते रहे, जिसके पीछे पीछे जोधाराम 4-5 किलोमीटर तक भागता रहा तथा हैडकांस्टेबल ने थानाधिकारी पीपाड़ शहर को लगातार मुलजिमानों की लोकेशन बताता रहा,थानाधिकारी पीपाड़ शहर मय पीपाड थाना का जाब्ता व थानाधिकारी बोंरून्दा मय जाब्ता वृत्त कार्यालय बिलाड़ा का जाब्ता व थाना बिलाड़ा का जाब्ता भैंसाद माता पहाड़ी में छिपे हुए सूचना मिलने पर दोनों व्यक्तियों को चारों तरफ से घेरा डालकर फायरिंग की चेतावनी दी।इस पर दोनो व्यक्तियों हनुमानराम व महेश भागते हुए भैसाद माताजी के मन्दिर के पास पहाड़ पर तेज गति से भागने लगे जिससे पत्थरों पर गिरने से पैरो में चोट लगी। इस पर पुलिस जाब्ते द्वारा मय लोडेड हथियार एक 12 बोर बंदूक मय 1 कारतूस व एक पिस्टल मय 4 कारतूस के साथ दस्तयाब कर दिया तथा दोनों वाहनों क्रेटा कार व स्वीफ्ट डिजायर कार को जब्त कर दोनों वाहन से कुल 450. 200 किलोग्राम मादक पदार्थ अवैध डोडा पोस्त बरामद करके तस्कर हनुमानराम,महेश व श्रवण को गिरफतार कर लिया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार 
पुलिस ने आरोपी लोहावट के भाखरी निवासी हड़मानराम पुत्र लूणाराम विश्रोई जिसके खिलाफ पहले से ही चोरी,नकबजनी,आबकारी सहित एनडीपीएस के तकरीबन 30 प्रकरण दर्ज है। दूसरे आरोपी फलोदी जिले के सांवरिज निवासी महेश पुत्र ओम प्रकाश विश्नोई को भी पकड़ा। जबकि तीसरे आरोपी रामड़ावास कापरड़ा निवासी श्रवण पुत्र भागीरथ विश्नोई मारपीट,एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews