सोलर प्लांट में चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
फलोदी पुलिस कार्रवाई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सोलर प्लांट में चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार।फलोदी पुलिस ने एक सोलर प्लांट से केबल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भंवरा राम ने बताया कि गत 28 अक्टूबर को दयासागर खारा निवासी रामनिवास ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया था कि सरहद खारा स्थित मरूधर ग्रीन एनर्जी के सोलर प्लांट से रात के समय अज्ञात चोर इन्वर्टर की डीसी केबल चुरा ले गए थे। चोरी की घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने गहन अनुसंधान किया और संदिग्धों की पहचान की। जांच के दौरान पुलिस ने मठार खां,अब्दुल रजाक और जाकर हुसैन से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया,जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र के धूडसर गांव के रहने वाले हैं।
