three-more-cases-of-fraud-have-been-registered-in-the-name-of-setting-up-a-solar-plant

सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी के शिकार तीन और प्रकरण दर्ज

सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी के शिकार तीन और प्रकरण दर्ज

जोधपुर, शहर में बोंबे सोलर विंद पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ तीन और लोगों ने ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया है। जिनसे भी सोलर प्लांट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। कई प्रकरण कंपनी के खिलाफ पहले ही दर्ज हो रखे हैं। पुलिस की तरफ से अब तक किसी केस में जांच तक आरंभ नहीं की गई है।

बनाड़ थाने में शिकारगढ निवासी सुरेंद्रसिंह पुत्र खजानसिंह,मंडोर थाने में संपत सिंह पुत्र मांगीलाल गहलोत एवं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रामदेव नगर की कृष्णा चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें इन सभी ने साल 2021- 22 के बीच में सोलर प्लांट लगाने के लिए बोंबे सोलर विंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाने वाले डायरेक्टर धर्मेंद्र पंवार,शालिनी पंवार एवं अन्य लोगों से संपर्क किया था। मगर उनके साथ लाखों की धोखाधडी कर ली गई। मगर सोलर प्लांट लगाकर नहीं दिया। अब तक एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हो चुके है। कई लोगों से लाखों की ठगी कर ली गई है। मगर पुलिस ने अब तक एक भी केस में जांच आरंभ नहीं की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts