ज्वैलर के साथ लूटपाट करने वाले तीन और आरोपी गिरफ्तार

12 सौ ग्राम सोना व 17 किलो चांदी लूटी गई थी

जोधपुर, निकटवर्ती धवा गांव में ज्वैलर से लूट मामले के मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा जयप्रकाश अटल ने बताया कि 9 अप्रैल को धवा निवासी बाबूलाल दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी एक बिना नंबरी गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उसके पास से 1200 ग्राम सोना व करीब 17 किलो चांदी के जेवरात लूट ले गए। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी देचू के काछब नगर निवासी विक्रम विश्नोई और सोने चांदी के आभूषणों को खरीदने के आरोपी शेरगढ़ के रायसर निवासी माधुलाल सोनी और देचू के देवातू निवासी मनीष को गिरफ्तार किया है।

झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विक्रम विश्नोई के खिलाफ अलग-अलग थानों में 26 मामले दर्ज है। इनमें बाड़मेर जिले में 5 और जैसलमेर जिले में 3 मामले दर्ज हैं। इसी तरह शेरगढ़ और बालेसर में 4-4, मतोड़ा में 3, देचू और लोहावट में 2-2, चाखू, राजीव गांधी नगर जोधपुर कमिश्नरेट, प्रताप नगर कमिश्नरेट और ओसियां में 1-1 मामला दर्ज हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews