Doordrishti News Logo

अलग अलग हादसों में तीन की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अलग अलग हादसों में तीन की मौत। शहर में अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मिरासी कॉलोनी रहमानी मस्जिद के पास माता का थान निवासी अमन खां पुत्र हाफिज खां की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई साहिल खां बनाड़ स्थित पिलार बालाजी के पास रेलवे ट्रेक पार कर रहा था। तब वह ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।

दूसरी तरफ सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मूलत: खेड़ापा के बावड़ी स्थित राइकोरिया का रहने वाला 46 वर्षीय गंगाराम पुत्र कुंभाराम जाट यहां जोधपुर सरस्वती नगर बासनी में एक होटल पर काम करता था। वह होटल स्टाफ के साथ यहां बागर चौक स्थित लाडनू हवेली में रहता था। सुबह साथ वाले ने उसे उठाया तब वह नींद से नहीं उठा। इस पर उसे तत्काल एमजीएच लाया गया,जहां पर डॉक्टर ने चैक कर मृत बता दिया। मृतक के पुत्र हड़मानराम जाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

अलग अलग हादसों में तीन की मौत

खांडा फलसा पुलिस ने बताया कि खांगल मोहल्ला निवासी अमित पुत्र बद्रीनाथ कल्ला दिवाली पर लगाई गई लाइटों को उतारने के लिए छत पर गया था। तब उसे करंट लग गया। अस्पताल लाए जाने पर अस्पताल में उसे मृत बता दिया गया। इस बारे में उसके साले भील बस्ती रामदेव मंदिर रोड मसूरिया निवासी दीपक पुरोहित ने मर्ग में रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव को कार्रवाई उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।

Related posts: