सड़क हादसे मेें घायल तीन की मौत

जोधपुर,सड़क हादसे मेें घायल तीन की मौत। शहर और इसके आसपास हुई सडक़ दुर्घटनाओं में घायल तीन लोगों की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर शवों को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुपुर्द किए।

यह भी पढ़ें – बाइक चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार,गाड़ी बरामद

मथानिया पुलिस ने बताया कि नेवरा रोड निवासी सुमेरराम पुत्र धन्नाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसका भतीजा 14 वर्षीय जगदीश पुत्र हुकमाराम और उसका चचेरा भाई दीपाराम शादी समारोह से पैदल लौट रहे थे। तब नेवरा रोड किसी पर किसी कार चालक ने चपेट मेें ले लिया। हादसे में उसका भतीजा जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।

पीलवा लोहावट निवासी ओंंकारसिंह पुत्र महेश्वरसिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई 27 वर्षीय योगेश्वर सिंह व उसका साथी रघुवीरसिंह बाइक लेकर जोधपुर से घर की तरफ आ रहे थे। तब किरमसरिया-उम्मेद नगर के बीच में पीछे से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिस पर दोनों जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसके भाई योगेश्वर सिंह की मौत हो गई।

बनाड़ पुलिस थाने में पीपाड़शहर साथिन निवासी हरिराम पुत्र मंगलाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा बुलेट बाइक से नांदड़ी फांटा की तरफ निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: