गुजरात से तीन दोस्त आए थे घूमने तूरजी का झालरा में एक युवक डूबा
- एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत कर निकाला
- एमजीएच में रखवाया गया शव
जोधपुर(डीडीन्यूज),भीतरी शहर स्थित प्राचीन जलाशय तूरजी का झालरा में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। गुजरात से घूमने आए युवक ने तैरने के लिए पानी में छलांग लगाई,लेकिन वापस नहीं निकल पाया। एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
सदर कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल शमशेर खान ने बताया कि गुजरात के महेसाणा निवासी तीन युवक जोधपुर घूमने आए थे। रविवार दोपहर को तीनों तूरजी का झालरा पहुंचे। यहां 19 वर्षीय अविनाश परिहार ने खुद को तैरना बताते हुए पानी में छलांग लगा दी लेकिन वह डूबने लगा। उसके साथी दोस्तों को तैरना नहीं आता था, इसलिए वे मदद नहीं कर पाए और बाहर से चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई।
शहर में बजरी माफियाओं का आतंक:डंपर से कांस्टेबल को कुचला
सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने एसडीआरएफ के गोताखोरों को बुलाया। टीम ने तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढकर बाहर निकाला। पुलिस ने शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के जोधपुर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।