19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन
- भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में होगा आयोजन
- 23 से 29 नवंबर को लखनऊ में होगी 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे उद्घाटन
- भारत व पड़ोसी देशों के लगभग 40 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन।भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ में होने वाली 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में जोधपुर लीडर ट्रेनर शकुन्तला पाण्डेय,ब्लॉक धवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाला से वरिष्ठ अध्यापिका कान्ता शर्मा, राउमावि रोहिचा खुर्द से अध्यापिका शशि शर्मा व मण्डोर ब्लॉक राउप्रावि बोरावास से किरण देवी पंवार अध्यापिका का चयन राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा किया गया है।
स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना
इस जम्बूरी का उद्घघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे।जम्बूरी में भारत व पड़ोसी देशों के लगभग 40 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। विकसित युवा विकसित भारत इस जम्बूरी की थीम होगी। सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर छतर सिंह पिडीयार व सीओ गाइड निशु कंवर ने चयनित लीडर ट्रेनर्स को जम्बूरी में भाग लेने के लिए बधाई दी है।
