जोधपुर, शहर के सांगरिया स्थित महादेव नगर में एक घर के सामने से चोरी हुई बाइक के संबंध में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की बाइक को जब्त करने के साथ पूछताछ की जा रही है।

कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि घटना में 30 मार्च को सांगरिया महादेव नगर निवासी उम्मेदाराम पुत्र हेमाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। उसके बाइक 28 मार्च को घर के सामने से चोरी हुई थी।

बाइक चोरी को लेकर पुलिस की एक टीम हैडकांस्टेबल रतनलाल, सुनील एवं कांस्टेबल शांतिप्रकाश, सरदारसिंह, राजूराम एवं ज्ञानचंद की गठित की गई। इस टीम ने गुरूवार को बाइक चोर राजपूतों का बास सांगरिया निवासी राजूसिंह पुत्र रेवत सिंह को गिरफ्तार किया। उससे वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।