त्वचा रोगों पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।त्वचा रोगों पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित। त्वचा रोगों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस ‘डर्माकोन 2025’ का आयोजन 6 से 8 फरवरी को जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन गुरुवार को विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की गई।
इसे भी देखें – डॉ मोहन मकवाना उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक नियुक्त
कांफ्रेंस में अन्य चर्म रोग चिकित्सकों को विभिन्न तकनीक के लिए शिक्षित एवं प्रशिक्षित किया गया।जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भाग ले रहे हैं।
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के चर्म एवं रति रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ दिलीप कच्छावा ने विटीलिगो रोग की सर्जरी की जोधपुर तकनीक एवं इसके नवीनतम तरीकों के विषय में चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया। इसी क्रम में एसएन मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ आनंद लामोरिया ने डर्मेटो सर्जरी तथा कॉस्मेटिक सर्जरी जैसे विषय का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने बताया किस प्रकार से चेहरे पर होने वाले विभिन्न गठान,सिस्ट, तिल इत्यादि को ऑपरेशन कर हटाया जा सकता है तथा उसके बाद चेहरे पर ऑपरेशन से होने वाले निशान को रोका जा सकता है।