three-day-self-defense-camp-for-journalists-from-friday

पत्रकारों के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा शिविर शुक्रवार से

  • मारवाड़ प्रेस क्लब का अभिनव पहल
  • विकट परिस्थिति में खुद को डूबने से बचना व अन्य को बचाना सीखेंगे पत्रकार
  • सीपीआर ट्रेनिंग के तहत दी जायेगी अहम जानकारी
  • वरिष्ठ तैराक दाऊ लाल मालवीय और सीपीआर विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र तातेड देंगे प्रशिक्षण

जोधपुर,पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से खुद को डूबने से बचाने के उद्देश्य से आत्मरक्षा शिविर की शुरुआत शुक्रवार से शुरू होगा जो 11 जून तक चलेगा। शिविर में विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराने के अलावा सीपीआर ट्रेंनिंग भी दी जाएगी। मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि 9 जून से 11 जून तक प्रताप नगर स्थित दाऊ की ढाणी मेंआयोजित होने वाले इस आत्मरक्षा शिविर में मारवाड़ प्रेस क्लब की सदस्यता लेने वाले सदस्यों को प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी अन्य पत्रकार संगठन से जुड़े पत्रकार साथी को मारवाड़ प्रेस क्लब की सदस्यता लेने की पूरी पूरी छूट होगी।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच सदस्य आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें सुनील दत्त,चंद्रशेखर व्यास,गिरीश दाधीच, मनोज गिरी,आरएस थापा और सुरेश खटनवालिया को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें – कार ट्रेलर की भिड़ंत में जोधपुर के चार युवकों की दर्दनाक मौत

आयोजन समिति की देखरेख में होने वाले इस तीन दिवसीय शिविर में विकट हालात में खुद को डूबने से बचाने के अलावा सही तरीके से तैराकी के साथ-साथ सीपीआर ट्रेनिंग के तहत अहम जानकारी दी जाएगी। हजारों डूबते हुए लोगों की जान बचाने वाले वरिष्ठ तैराक दाऊलाल मालवीय द्वारा तैरने और खुद को बचाने की बारीकी से ट्रेनिंग दी जाएगी और 11 जून को सीपीआर विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र तातेड़ सीपीआर का प्रशिक्षण देंगे। डॉ राजेंद्र तातेड़ कई वर्षो से जनहित में सीपीआर सिखाते हैं और लोगों को सीपीआर का महत्व बताते हैं। उन्हें बताते हैं कि कैसे एक समय सीमा के भीतर सीपीआर दिया जाए और वह भी सही तरीके से ताकि विकट परिस्थितियों में जीवन को बचाया जा सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews