तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

जोधपुर,तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न। कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 27 से 29 अक्टूबर तक तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फलोदी में किया गया।
विकास आयुक्त (हस्तशिल्प)जोधपुर के सहायक निदेशक किरण वीएन ने हस्तशिल्प पहचान पत्र के बारे में जानकारी दी और विभिन्न विभागीय गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

यह भी देखें- भ्रूण चिकित्सा पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

इस कार्यक्रम में पांच विभिन्न हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया गया और बच्चों को उसकी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच रंगोली पेंटिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को हस्तशिल्प के बारे में जानकारी प्रदान की गई,जिससे उनमें हस्तशिल्प के प्रति जागरूकता बढ़े। कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक संजय देवड़ा,कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प जोधपुर रविकांत मीणा व अन्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews