three-day-art-and-craft-exhibition-at-sohanlal-manihar-school-from-today

सोहनलाल मनिहार स्कूल में तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आज से

जोधपुर,महेश शिक्षण संस्थान की ईकाई सोहनलाल मनिहार बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छठी से बाहरवी की छात्राओं की तीन दिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रदर्शनी शुक्रवार को शुरू होगी। प्राचार्य अनिता कक्कड़ के निर्देशन में विद्यालय की कक्षा छठीं से बाहरवीं की छात्राओं द्वारा तीन दिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रदर्शनी शुक्रवार को 10.30 बजे आयोजित की जायेगी।

ये भी पढ़ें- शेखावत के अनुरोध पर डी मार्ट ग्रुप ने दिए 21 करोड़ रुपए

प्रदर्शनी मेंं कक्षा 11वीं व 12 वीं की चित्रकला की छात्राओं द्वारा मिडियम और टैक्निक एवं पेंसिल से निर्मिल कलाकृतिया प्रस्तुत की जाएंगी।संस्था प्रधान के निर्देशानुसार विद्यालय की पूर्व छात्राओं द्वारा जो इस सत्र में अपना नाम जोधपुर में रोशन कर रही है उनकी कलाकृतियां भी प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम उत्तर की उपायुक्त अदिति पुरोहित होंगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews