तीन बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

जोधपुर,तीन बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त। जिला पूर्व की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कार्रवाई करते हुए बालश्रम करते हुऐ तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यु कर मुुक्त करवाया।  दुकान मालिक के खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – 100 वां स्थापना दिवस भक्ति संध्या के साथ सम्पन्न

पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट जोधपुर पूर्व टीम द्वारा कार्रवाई करते हुऐ मानसी मार्केेटिग साईकिल स्टोर बनाड रोड पर तीन नाबालिगों से बालश्रम करवाते पाए जाने पर रेस्क्यु कर बालकल्याण समिति सदस्य जोधपुर के समक्ष पेश किया जाकर बाल आश्रय गृह में अस्थाई दााखिला करवाया गया।

दुकान मालिक निखिल खत्री द्वारा अपनी निकट निगरानी में दुकान में छह से सात घण्टे तक दुकान में साफ सफाई करना तथा आने वाले ग्राहको को साईकिले दिखवाना इत्यादि काम करवाया जाता है। दुकान मालिक के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। कार्रवाई में मानव तस्करी यूनिट पूर्व के एसआई सीताराम भाकल, हैडकांस्टेबल ओमाराम,कांस्टेबल सुमेरसिंह आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: