कंपनी के ताले तोड़कर पोर्च में खड़ी तीन बाइक एक साथ चोरी
जोधपुर,कंपनी के ताले तोड़कर पोर्च में खड़ी तीन बाइक एक साथ चोरी। शहर के निकट बोरानाडा रिको एरिया में एक कंपनी के पोर्च में खड़ी तीन बाइक एक साथ चोरी हो गई। शातिर वाहन चोरों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हुई है। पुलिस ने इस बारे में अब तफ्तीश आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – आरपीएफ कांस्टेबल की सजगता से बची महिला यात्री की जान
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि चामू देवाणियां पंडितों का बास निवासी रावल भारती पुत्र मदनलाल की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी एक कंपनी बोरानाडा रिको एरिया में एसीजेड इंटरप्राइजेज नाम से आई है। रात के समय में अज्ञात चोरों ने कंपनी के ताले तोडक़र अंदर प्रवेश किया और फिर वहां पोर्च में खड़ी उसकी बाइक के साथ दो अन्य गाडिय़ां भी चुरा ले गए। पता लगने पर सीसीटीवी फुटेज देखे गए तब कुछ युवकों की कारस्तानी नजर आई। पुलिस अब बदमाशों की पहचान कर तलाश कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews