अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार। कमिश्ररेट के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा।
इसे भी पढ़ें – ट्रेक्टर और बाइक्स चोरी
नागौरी गेट थाने के एएसआई पप्पू सिंह ने कागा रोड पर लखन पुत्र किशोर कलाल को गिरफ्तार कर 53 पव्वे शराब जब्त की। इसी तरह सूरसागर थाने के एएसआई श्रीराम ने खरबूजा बावड़ी सूरसागर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे सुरेन्द्र भील पुत्र सुनील भील को गिरफ्तार कर 23 पव्वे जब्त किए।
इधर बोरानाडा थाने के हैडकांस्टेबल अरविंद ने 23 नम्बर सिटी बस स्टेण्ड बोरानाडा के पास से करनाराम पुत्र जवानराम जाट को पकड़ा और अवैध शराब जब्त की।