जुआरियों की धरपकड़,जुआ अधिनियम में केस दर्ज
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।जुआरियों की धरपकड़,जुआ अधिनियम में केस दर्ज। कमिश्नरेट पुलिस ने माइनर एक्ट में कार्रवाई करते हुए जुआरियों की धरपकड़ की। उनके पास से हजारों में राशि बरामद की। जुआ अधिनियम में केस बनाए गए।
इसे भी पढ़ें – अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
सदर कोतवाली थाने के एसआई पुखराज ने घंटाघर सब्जी मंडी में गुब्बाखाई कर रहे अब्दुल कयूम पुत्र मिजाज खान को पकड़ा और 7570 रुपये की राशि जब्त की। इसी तरह थाने के हैडकांस्टेबल शमशेर खान ने घंटाघर सब्जी मंडी में ही गुब्बाखाई कर रहे जसराज पुत्र शंकरलाल रामावत से 5480 रुपए जब्त किए।
सदर बाजार थाने के एएसआई नेमी चंद ने बम्बा मौहल्ला दस टूटियों के पास पास गुब्बाखाई कर रहे आरिफ हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन को गिरफ्तार कर 950 रुपए की राशि जब्त की। एएसआई कालूसिंह ने राजदादी अस्पताल के पीछे मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद अय्यूब से 980 रुपए जब्त किए।
उधर कुड़ी भगतासनी थाने के हैड कांस्टेबल महेन्द्र ने झालामंड चौराहा क्षेत्र में चैनाराम पुत्र किशनलाल प्रजापत से 11 सौ रुपए और हैड कांस्टेबल अरमोष सिंह ने सेक्टर 9 कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में रूप सिंह पुत्र भंवर सिंह से 900 रुपए की राशि जब्त की।
माता का थान थाने के हैड कांस्टेबल प्रकाशचन्द ने सारण नगर ब्रीज भवानी होटल के पास गुब्बाखाई कर रहे विकास पुत्र पन्नालाल 800 रुपए जब्त किए।