ऑनलाइन जुआ खेलते तीन गिरफ्तार,रुपये जब्त
-मोबाइल पर भेजते लिंक
-आईडी बनाकर रुपये के बदले पाइंट चलाते हैं
जोधपुर,शहर में लगातार बढ रहे जुआखोर व ऑनलाईन जुआ चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 63 हजार रुपये और 6 मोबाइल जब्त किए हैं।
पढ़िए इस खबर को – देवेन्द्र कुमार ने संभाला जेडीसी का कार्यभार
थानाधिकारी प्रेमदान रतनु ने बताया कि आरोपी ईश्वर पुत्र नरपतराम लौहार निवासी अशोक कॉलोनी रामसागर,पुखराज पुत्र पूनाराम वाल्मिकी निवासी अशोक कॉलोनी मगरा पूंजला,प्रशांत उर्फ प्रिंस चौहान पुत्र हरीसिंह रावणा राजपूत निवासी अशोक कॉलोनी तीनों को मोबाइल पर ऑनलाइन जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। मोबाइल फोन के माध्यम से दूसरों को लिंक भेजकर ऑनलाईन एप पर जुआ खेलाते हैं। इस दौरान अपनी आईडी बनाकर लिंक भेज दी जाती है। इसके बाद भी उनके खाते में पेमेंट करते है, उन्हे उतने पेमेंट की कॉईन डालते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे रुपये औ मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews