पुलिस परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग कराते तीन गिरफ्तार
- दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा
- ऑनलाइन परीक्षा में रिमोट डेस्कटॉप एप्लिकेशन का उपयोग
- एक आरोपी ने खुद को बताया केंद्र का सेंटर सुपरिंटेंडेंट तथा लैब मालिक
- दूसरे ने प्रशासक,विशेष उम्मीदवार अभ्यर्थियों को पैसों का लालच
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पुलिस परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग कराते तीन गिरफ्तार। दिल्ली पुलिस भर्ती ऑन लाइन परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग कराने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी को बनाड़ स्थित एक ऑन लाइन सेंटर पर हुआ था। आरोपियों द्वारा रिमोट डेस्कटॉप एप्लिकेशन का उपयोग करना पता लगा है। कार्रवाई दिल्ली पुलिस और जोधपुर कमिश्ररेट की बनाड़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) भर्ती के लिए आयोजित हुई थी।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि जोधपुर में स्थित एक परीक्षा केंद्र,जहाँ दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा, जोकि ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जा रही के संबंध में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि परीक्षा केंद्र पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित अभ्यर्थियों की सहायता के लिए रिमोट डेस्कटॉप एप्लिकेशन का उपयोग किया जा रहा था।
सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस तथा जोधपुर पुलिस की टीम द्वारा मारवाड़ इंस्टीट्यूट,शिजीत पेट्रोल पंप के पास,खोखरिया,बनाड़ रोड, जोधपुर में स्थित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। तब वहाँ एक व्यक्ति पेमाराम पुत्र सिमरथा राम, निवासी ग्राम कांतिया,खींवसर, नागौर हाल प्लॉट न. 9, रमजान हत्था,शांति पेट्रोल पपं के पास स्वयं को परीक्षा केंद्र का सेंटर सुपरिंटेंडेंट तथा लैब का मालिक बताया।
मगर उसका आचरण एवं व्यवहार संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिस पर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विशेष उम्मीदवार को पैसों के लालच में सहायता प्रदान कर रहा है उसके पास उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड मिले तथा उससे संबध इस में हुआ बातचीत का विवरण प्राप्त हुआ जिससे प्रतीत हुआ कि वह परिक्षार्थियों की अनुचित सहायता कर रहा था।
बीमा कंपनी को बीमा राशि ब्याज सहित लौटाने के आदेश
इसी प्रकार केंद्र में साँवला राम पुत्र किशन राम निवासी जालोर की गतिविधियां भी संदिग्ध लगी। जो स्वयं को इसी एग्जामिनेशन सेंटर का नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर बता रहा था। वहीं महेन्द्र पुत्र भंवरलाल निवासी खोखरिया,बनाड़ की गतिविधियां भी संदिग्ध लगी। जिस पर उन सभी के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में यह थे शामिल
पुलिस टीम में बनाड़ थानाधिकारी लेखराज सिहाग,दिल्ली पुलिस सीआई अरविंद,एसआई नवीन, एएसआई राजेंद्र,हैडकांस्टेबल योगेश एवं कांस्टेबल हेमंत शामिल थे।
