निर्माणाधीन भवन से अर्थिंग केबल और विद्युत सामग्री चोरी में तीन गिरफ्तार

  • टैक्सी में भर सामान ले जाया गया
  • माल जब्त
  • टैक्सी चालक भी गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),निर्माणाधीन भवन से अर्थिंग केबल और विद्युत सामग्री चोरी में तीन गिरफ्तार। शहर के सरदारपुरा रेजीडेंसी रोड पर एक निर्माणाधीन भवन से विद्युत साम्रगी चुराकर ले जाने का प्रकरण दर्ज हुआ। इसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सामान एक टैक्सी में डालकर ले जाया गया। एक माल का खरीददार और टैक्सी चालक शामिल है।

सरदारपुरा थाना प्रभारी विश्राम मीणा ने बताया कि 12वीं रोड निवासी विकुल निकूब पुत्र राजकमल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक बिल्ंिडग 12वीं रोड भोजनालय के पास निर्माणाधीन है। 14 सितंबर की मध्य रात में वहां से अर्थिंग केबल, मशीनें,स्ट्रीप लाइट,पंखे एवं एमसीबी आदि चोरी हो गए। आस पास सीसीटीवी फुटेज में एक टैक्सी नजर आई थी।

महिलाओं का स्वास्थ्य मजबूत परिवारों और प्रगतिशील समाज की आधारशिला-निष्ठा

सरदारपुरा पुुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी उदयमंदिर आसन खारियां कुआं के पीछे रहने वाले रेहान पुत्र अब्दुल रशीद,नई सडक़ निवासी टैक्सी चालक मो.अब्बास पुत्र मो.इकबाल एवं टीवी टॉवर रोड देवनगर निवासी समीर पुत्र शहजाद को गिरफ्तार कर तीन लाख का माल बरामद किया गया है। जांच एएसआई ओपाराम की तरफ से की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त टैक्सी को जब्त किया गया है।

Related posts: