Doordrishti News Logo

दुकान पर बैठे युवक पर कातिलाना हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दुकान पर बैठे युवक पर कातिलाना हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार। सरदारपुरा तीसरी चौपासनी रोड पर अपने भाई की दुकान पर बैठे युवक पर कातिलाना हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है। पीडि़त पर चाकू,सरिया और पाइप से हमला किया गया था। घटना 25 अक्टूबर रात में हुई थी।

फ्री में शराब नहीं देने पर सैल्समैन से मारपीट

सरदारपुरा पुलिस के अनुसार नवल कॉलोनी चौपासनी रोड निवासी हिमांशु वाल्मिकी ने रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार वह 25 अक्टूबर की रात में तीसरी चौपासनी रोड पर अपने भाई की दुकान पर बैठा था। तब तीन चार लोग हाथ में सरिया, पाइप और चाकू लेकर आए हमला किया। जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने अब प्रकरण में माधोबाग हरिजन बस्ती निवासी राज उर्फ चीकू,अंकित उर्फ गोलू और स्वराज उर्फ हापू उर्फ सौरभ को गिरफ्तार किया है। जांच एएसआई अनोपाराम की तरफ से की जा रही है।