सरपंच पर तलवारों और लाठियों से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर, निकटवर्ती लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव सरपंच पर तलवारों और लाठियों से हमला करने के प्रकरण मेें तीन लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है। लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि धुंधाड़ा सरपंच सुजाराम पुत्र जगाराम पटेल पर दो दिन पहले गांव में ही कुछ लोगों ने पुराने विवाद के चलते गाडिय़ों में आए और तलवारों व लाठियों से जानलेवा हमला किया था। उन्हें बाद में एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस बारे में हमलवरों की तलाश आरंभ करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों बाड़मेर के समदड़ी थानान्तर्गत चिरडिया गांव निवासी ओमाराम पुत्र मांगाराम देवासी,श्रवण पुत्र गेनाराम जाट एवं बाड़मेर के गडरा रोड स्थित अकली निवासी राजूसिंह पुत्र खेत सिंह को गिरफ्तार किया गया। हमले में इनके साथ कुछ और लोग भी शामिल बताए गए हैं, जिनकी तलाशकी जा रही है। घटना के विरोध में गुरूवार को क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर प्रदर्शन किए जाने के साथ रास्ता जाम किया और सड़क़ पर टायर भी जलाए थे। पुलिस ने हमलवरों को जल्द पकड़े जाने का आश्वसन भी दिया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews