Doordrishti News Logo

पहचान बचाने को जोधपुर पहुंचे हजारों राईका समाज बंधु

राईका बाग का नाम बदलने का लेकर दो साल से कर रहे आंदोलन

जोधपुर,पहचान बचाने को जोधपुर पहुंचे हजारों राईका समाज बंधु। राईका समाज आज प्रशासन की इस लापरवाही से अपने नाम की खोई पहचान को वापस कायम करने के लिये सडक़ों पर उतरा। राईका समाज का आरोप है कि राईका बाग रेलवे स्टेशन जो उनके समाज के आसूराम राईका के कारण मिला नाम था लेकिन वर्तमान सरकार ने राईका बाग रेलवे स्टेशन का नाम राई का बाग कर दिया। आज समाज के हजारों लोगों ने मेडिकल कालेज चौराहे पर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास इक्कठा होकर रैली निकाल कर अपनी पीड़ा आमजन और सरकार तक पहुंचाने का काम किया। समय रहते सरकार नहीं चेती तो वो अहिंसा का मार्ग भी त्यागने को मजबूर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

दो साल से आंदोलनरत समाज के लोग
राईका बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद से ही करीब दो साल से राईका समाज आंदोलनरत है लेकिन न तो जिला प्रशासन,रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार तथा केन्द्रीय सरकार इस समाज की कोई सुनवाई कर रही है। समाज के वीर रिडमल राईका इतिहास एवं संस्कृति संरक्षण संस्था के सचिव सुखाराम, कर्पूराराम और लालसिंह राईका ने बताया कि अब समाज पत्र व्यवहार करने की बजाए आंदोलन की राह अपनायेगा जिससे गूंगी बहरी सरकार इतिहास के साथ हो रहे खिलवाड़ पर जागकर अपनी गलती को सुधार करेगी।

आसूराम राईका को सम्मानित किया गया था
राईका समाज के नेताओं ने कहा कि राजकालीन व्यवस्था के दौरान आसूराम राईका की सेवा भावना के कारण उसको उक्त जमीन देकर सम्मानित किया था बाद में उक्त स्थान जसवंतसिंह की रानी ने जमीन पसंद आने पर आसूराम राईका से जमीन ली और उस पर बनाये बाग का नाम राईकाबाग रखा। बरसों से चल रही परम्परा को कुछ साल पहले न जाने किसी के इशारे पर या मानवीय भूल से राईका बाग रेलवे स्टेशन जंक्शन की बजाय राई का बाग स्टेशन कर दिया जबकि टिकट और रेलवे की आन लाइन पर अभी भी राईकाबाग जंक्शन शो किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – अधिकारी व जन प्रतिनिधि मिलकर चहुंमुखी विकास में करें योगदान- शेखावत

राई का बाग को राईका बाग बनाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश से हजारों राईका समाज बंधुओं ने आज अपने परम्परागत वेशभूषा में शामिल होकर इस प्रदर्शन रैली में शक्ति प्रदर्शन किया।

Related posts: