जो जीएसटी को हटाने का दम भरते थे अब वो श्रेय ले रहे-शेखावत

आवश्यक और मानवीय उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जो जीएसटी को हटाने का दम भरते थे अब वो श्रेय ले रहे-शेखावत। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोगों ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स की संज्ञा दी थी। वो ऐलान करते थे कि जब कभी उनकी सरकार आएगी तब वो इस टैक्स को समाप्त कर देंगे। अब जब जीएसटी में रिफॉर्म्स हुए हैं,तब विपक्ष के यही लोग इन रिफॉर्म्स का श्रेय लेने की होड़ करते हुए दिखाई देते हैं।जीएसटी रिफॉर्म्स के चलते आवश्यक और सामान्य उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी।

इसे भी पढ़ें – कर्मयोगी चंपालाल सालेचा रचित पुस्तक का किया विमोचन

भाजपा जोधपुर शहर की ओर से मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में शेखावत ने विस्तार से जीएसटी रिफॉर्म्स की जानकारी दी। उन्होंने कहा जब जीएसटी कानून वर्ष 2017 में लागू हुआ था,उस समय के पहले तीन माह का हर माह का औसत टैक्स कलेक्शन देश में 60 से 70 हजार करोड़ रुपए के बीच में होता था। आज वह दो लाख करोड़ रुपए प्रति माह तक पहुंच गया है। राज्यों का टैक्स रेवेन्यू कम होने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों को कहा है कि जिस राज्य का टैक्स रेवेन्यू अगर काम होगा तो भारत सरकार उसकी भरपाई करेगी।

पेट्रोलियम पदार्थों पर जीएसटी लागू करने के सवाल पर कहा कि यदि सभी राज्य सहमत होंगे तो निश्चित रूप से इस दिशा में कदम उठाया जाएगा। उन्होंने राजस्थान में उज्जवला गैस सिलेंडरों पर अतिरिक्त छूट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रशंसा की।
पत्रकार वार्ता में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली,भाजपा जोधपुर शहर अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, देहात दक्षिण अध्यक्ष के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी सहित भाजपा के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इससे पूर्व जोधपुर एयरपोर्ट पर शेखावत ने गणमान्य लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लालकिले की प्राचीर से कहा था कि इस बार देश दो दिवाली मनाएगा,लेकिन मुझे लगता है कि टैक्स रिफॉर्म्स के बाद जिस तरह की राहत मिली है,देश तीन-तीन दिवाली मना रहा है। एक दिवाली अभी से चालू हो गई है,कार के शोरूम्स के बाहर मैंने लिखा देखा है,’दिवाली से पहले दिवाली’, दूसरी दिवाली नवरात्रि के समय,जब लोग फिर खरीदारी करेंगे,तब होगी और फिर दिवाली के समय में तीसरी बार दिवाली देश मनाएगा।

कांग्रेस ने एजेंसियों का दुरुपयोग किया
वर्ष 2020 में राजस्थान सरकार गिराने के आरोपों पर कोर्ट के आए निर्णय पर शेखावत ने कहा कि कोर्ट ने एसीबी और सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। सत्य को परेशान किया जा सकता है,लेकिन दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी आंतरिक कलह और हार के बदले की भावना से निर्दोष लोगों पर झूठे राष्ट्रद्रोह के मुकदमे दर्ज करवाए। जनता ने इसका जवाब दे दिया है और सच की जीत हुई है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार और उसकी लीडरशिप का चाल,चरित्र और चेहरा एक बार फिर लोगों के सामने उजागर हुआ है। कांग्रेस ने कानून का गला घोट संवैधानिक व्यवस्था और जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया।

बेटे की हार का बदला लेने के लिए जोजरी नदी के प्रोजेक्ट रोके
जोजरी नदी के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लिए गए संज्ञान पर शेखावत ने कहा कि जोजरी दुनिया की अन्य नदियों की तरह नहीं है। यह जोधपुर से शुरू होकर 27-28 किलोमीटर तक पानी ले जाती है और समाप्त हो जाती है। पहले इसमें केवल बरसात का पानी जाता था,तब यह किसानों की खुशहाली का कारण थी,लेकिन अब इसमें शहर और उद्योगों का गंदा पानी बह रहा है।

उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री था, तब वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस विषय पर कई पत्र लिखे,लेकिन अपने बेटे की हार का बदला लेने की वजह से प्रोजेक्ट को रोक दिया। उन्होंने कहा कि जल,क्योंकि राज्य का विषय है,इसलिए प्रत्यक्ष रूप से भारत सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती थी। भजनलाल शर्मा सरकार ने आते ही एनआरडीसी का प्रोजेक्ट तैयार कर फंड जारी कर दिया है। अब नदी की सफाई और स्लज हटाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं इतना कहना चाहता हूं कि हमारा संकल्प था और आज भी हम संकल्प के साथ में खड़े हैं,जोजरी के प्रदूषण की समस्या का समाधान करके छोड़ेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग प्रोजेक्ट रोक रहे थे। वही आज नदी किनारे सद्बुद्धि यज्ञ कर रहे हैं, लेकिन जनता ही बार-बार उन्हें सद्बुद्धि देती रहेगी।

देशभर में पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी
शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि) तक 15 दिन का सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। भारत की इस महान संस्कृति में सेवा का भाव भारतीयों के डीएनए में है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय भी देश भर में पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता कराएगा। जोधपुर सहित देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित होंगे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026