Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के बनाड़ रोड पर स्थित राजस्थान अस्पताल के पीछे दो मकानो में चोरी हुई। अज्ञात चोर घर से मोबाइल के साथ नगदी व जेवरात चुराकर ले गए। घटना में मंडोर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मंडोर पुलिस ने बताया कि मिरासी कॉलोनी राजस्थान अस्पताल के पीछे बनाड़ रोड पर रहने वाले अशोक पंवार पुत्र दीनाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मध्य रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके घर में सैंधमारी की और वहां रखा मोबाइल फोन चुराकर ले गए।

इसके अलावा नकबजनों ने उसके पड़ौसी सिंकदर के घर में भी सेंधमारी की और उसके यहां से बक्से में रखी कंठी, बोरियां, कड़ला और 18 हजार रूपये की नकदी भी चुराई। दूसरी तरफ महामंदिर पुलिस ने बताया कि मंडोर ओवर ब्रिज के पास अमरपुरा निवासी अनिल शर्मा पुत्र गोविन्द लाल शर्मा ने बताया कि उसकी बहन का एक मकान हनुवंत ए बीजेएस कॉलोनी में आया हुआ है। जहां से अज्ञात चोर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए।

परचून की दुकान में चोरी

राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में मां वैष्णो विहार झंवर रोड निवासी जय कुमार पुत्र भगवानदास सिंधी ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने मां वैष्णो विहार में स्थित उसकी दुकान के ताले तोडक़र दुकान के शोकेस में रखे बीड़ी, सिगरेट, मैग्गी, फेसवाश, हेयर ऑयल, साबून और गल्ले में रखी नकदी चुराकर ले गए।

ये भी पढें – जिला वन महोत्सव का शुभारंभ

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: