दो घरों में चोरों ने सेंध लगाकर जेवरात और सामान चुराया
जोधपुर,कमिश्नरेट के डांगियावास एवं बोरानाडा क्षेत्र में दो घरों में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से नगदी,जेवरात और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
डांगियावास पुलिस ने बताया कि कस्बे में रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र मांगीलाल प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके मकान में सैंधमारी करके कमरे में रखे बक्से से डेढ़ तोला सेने के जेवरात, 30 तोला चांदी के जेवरात और मकान संबंधी दस्तावेज चुराकर ले गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- खाद बीज व्यापारी के मकान में चार घंटे में चोर 40 लाख का सोना,1.50 लाख नगद चुरा ले गए
बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में पाल निवासी मीना पत्नी राजेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि रघुवीर योजना पाल गांव में स्थित उसके मकान में ओमप्रकाश नाम का शख्स सामान चोरी कर ले गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews