चोर 13 लाख के आभूषण और कैश चुरा ले गए

परिवार घर से 35 किलोमीटर दूर खेत पर गया था

जोधपुर,चोर 13 लाख के आभूषण और कैश चुरा ले गए। शहर के निकट डांगियावास स्थित सरनाडा की ढाणी कांकेलाव में दिनदहाड़े एक घर में चोरी हो गई। चोर घर से 15 तोला सोना,30 तोला चांदी के साथ 15 हजार के तकरीबन कैश चोरी कर गए।

यह भी पढ़ें – सात दिवसीय संस्कृत व्याकरण का लगेगा निःशुल्क शिविर

परिवार को दोपहर में घटना का पता लगा। परिवार के लोग घर से 35 किलोमीटर दूर खेत पर गया था। इस बारे में डांगियावास थाने में रिपोर्ट दी गइ है।डांगियावास पुलिस ने बताया कि सरनाडा की ढाणी कांकेलाव निवासी बाबूलाल पुत्र सुखदेवराम विश्रोई ने मामला दर्ज करवाया है।

इसमें बताया कि 4 नवंबर को वह अपनी पत्नी प्रेमीदेवी के साथ में घर से 35 किलोमीटर दूर खेत सावलता कलां गए थे। बाद में उनके दोनों बेटे भी बाहर चले गए। सुबह 11 बजे बाद पूरा घर सूना था। अपरान्ह में उन्होंने अपने भतीजे महेंद्र को फोन कर पशुओं को पानी पिलाने को कहा। उनका भतीजा घर पहुंचा तो ताले टूटे मिले। बाद वीडियो कॉल कर ताले टूटने की जानकारी दी।

इस पर बाबूलाल विश्रोई खेत से घर आया। अज्ञात चोरों ने बक्सों के ताले तोड़ कर वहां से 15 तेाला सोने के आभूषण जिनमें टूसी,बाजूबंद, तेलड़़,सांकली,भंवरिया के साथ 30 तोला वजनी चांदी के जेवर ले गए।

चोर घर से 14 हजार 500 रुपए नगद भी लेकर गए है। बाद डांगियावास पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच आरंभ की है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।