चोरों ने दो घरों में एक से आभूषण नगदी व दूसरे से कैमरे चुराए
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोरों ने दो घरों में एक से आभूषण नगदी व दूसरे से कैमरे चुराए। शहर में दो घरों में चोरी हो गई। एक में चोरों ने नगदी और आभूषण आदि चुराए,दूसरे में कैमरे चोरी कर ले गए। इस बारे में संबंधित थाने में रिपोर्ट दी गई।
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मूलत: लूणी के धांधियां विष्णु नगर हाल सरस्वती नगर सी में रहने वाले ओमप्रकाश विश्रोई पुत्र जयकिशन विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका घर सूना था। परिवार के लोग सदस्य की मृत्यु पर गांव में थे। इस बीच चोरों ने ताले तोडक़र घर से एक तोला सोने के जेवर जिनमें गले का फूल,बच्चों की पुणच,दस तोला चांदी के जेवरात और 25 हजार की नगदी आदि ले गए। वापिस आने पर घटन का पता लगा। मामले में अब जांच हैडकांस्टेबल नैनाराम की तरफ से की जा रही है।
शिवम नाट्यलय का 60वाँ एवं 61वाँ अरंग्रेत्रम 26 को
दूसरी तरफ विद्या नगर आरटीओ के पास रहने वाली इंदिरा पत्नी भंवर लाल विश्रोई ने माता का थान पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर की रात को उसके घर के कैमरें चोरी हो गए। इसमें उसने विकास नाम के एक शख्स को नामजद किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
