Doordrishti News Logo

चोरों ने आभूषण के साथ चुराई बाइक पेट्रोल खत्म होने पर छोड़कर भागे

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोरों ने आभूषण के साथ चुराई बाइक पेट्रोल खत्म होने पर छोड़कर भागे।बालेसर के बिराई गांव में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने पास के एक अन्य घर से मोटरसाइकिल भी चुराई,लेकिन तेल खत्म होने पर उसे रास्ते में छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया।

बिराई गांव निवासी प्रार्थी भंवरदास पुत्र गुमानदास वैष्णव ने बताया कि मंगलवार रात करीब सवा तीन बजे अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए। उस समय उनकी पुत्रवधू रिंकू वैष्णव पत्नी हड़मानदास घर पर मौजूद थीं। चोरों ने कमरे में रखी तिजोरी और अलमारी के ताले तोडक़र तिजोरी से एक रखड़ी सेट, गले की चेन, सोने की दो अंगूठियां (कुल 4 तोला सोना), चांदी की दो पायल और एक लाख चालीस हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोर एक सूटकेस भी साथ ले गए। चोरों ने चुराए गए सूटकेस से नकदी और जेवरात निकालकर सूटकेस को घर से कुछ दूरी पर खातेदारी भूमि में बोई फसल में फेंक दिया। उसी रात इन अज्ञात चोरों ने भंवरदास के घर के पास खड़ी उम्मेद दास वैष्णव की मोटरसाइकिल भी चुरा ली। वे मोटरसाइकिल को आधा किलोमीटर तक ले गए,लेकिन तेल खत्म होने पर उसे वहीं छोडक़र भाग गए।

निजी अस्पताल के सहयोग से शिविर में 75 वाहन चालकों का नेत्र जांच

सुबह जब पुत्रवधू रिंकू उठीं तो उन्होंने कमरे के ताले टूटे हुए और तिजोरी से सूटकेस गायब पाया। घटना की जानकारी बालेसर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया।