सूने मकानों से चोरों ने लाखों के आभूषण व नगदी चुराई
सीसीटीवी फुटेज से अब चोरों की तलाश
जोधपुर,सूने मकानों से चोरों ने लाखों के आभूषण व नगदी चुराई। कमिश्नरेट के जिला पूर्व में बनाड़ और माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में दो सूने मकानों में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ली।
यह भी पढ़ें – भाजपा जोधपुर शहरजिला के सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला सम्पन्न
पीडि़त मकान मालिकों की तरफ से अब प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के साथिन गांव हाल नांदड़ी स्थित करणी कॉलोनी में किराए पर रहने वाले अरविंदसिंह पुत्र ओमसिंह ने रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि वह 11 अक्टूबर को अपने गांव गया था। 13 को वह कुलदेवी क्षेमवारी माताजी के दर्शनार्थ भीनमाल जा रहा था। तब दोपहर में उसके मौसेरे भाई भवानी सिंह को कॉल आया कि उसके नांदड़ी करणी कॉलोनी स्थित मकान के ताले टूटे पड़े हैं। इस पर वह वापिस जोधपुर पहुंचा।
यहां आकर पता लगा कि चोरों ने घर के ताले तोडऩे के साथ बक्सों के भी ताले तोड़ दिए। सारा सामान बिखेर कर वहां से 45 हजार की नगदी, सोने की आधा तोला की रखड़ी,दो तोला का शीशफूल,चांदी के 45 तोला पायलों की जोड़ी आदि चोरी कर ले गए।
दूसरी तरफ पीपाड़शहर के कुड़ हाल अन्नासागर गली नंबर 3 मगरापूंजला निवासी सुरजाराम पुत्र हरजीराम सरगरा ने माता का थान पुलिस को बताया कि वह 12 अक्टूबर को अपने ससुराल लोरड़ी पंडितजी गया था। 14 की शाम को वापिस लौटा तो घर के ताले टूटे मिले।
अज्ञात चोर घर से 27 हजार की नगदी,दो सोने की अंगुठियां आधा- आधा तोला, सोने की तीन लूंग जोड़ी,दो बाळी, सोने की चार जोड़ी बिछुड़ी,चांदी की तीन पालयों की जोडिय़ां जो 25, 20 एवं 10 तोला की थी। यह सब सामान चोर ले गए। घर में सीसीटीवी कैमरों के साथ आस पास भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने दोनों प्रकरण मेें अब जांच आरंभ की है।