बंद पड़ी फैक्ट्री से चोर लोहे का स्क्रेप और सामान चुरा ले गए

जोधपुर,बंद पड़ी फैक्ट्री से चोर लोहे का स्क्रेप और सामान चुरा ले गए। शहर के पाली रोड स्थित एक बंद फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने सैंधमारी कर वहां से लोहे का स्क्रेप और इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर ले गए। फैक्ट्री मालिक ने इस बारे में विवेक विहार थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – साइबर ठगों की गैंग पकड़ी,तीन गिरफ्तार

विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में बलदेव नगर मसूरिया निवासी मुकेश चौहान पुत्र बाबूलाल चौहान ने पुलिस को बताया कि प्लॉट नम्बर 7 भाकरासनी पाली रोड स्थित ऑटो मोबाइल शोरूम के पास में उसकी फैक्ट्री है। जो पिछले 2-3 साल से बंद पड़ी हुई थी। अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र प्रवेश किया और वहां से लोहे का स्क्रेप और पानी की मोटर आदि चोरी कर ले गए।