खाद बीज व्यापारी के मकान में चार घंटे में चोर 40 लाख का सोना,1.50 लाख नगद चुरा ले गए

-बुधवार की शाम को साढू के घर किसी काम से गया था परिवार

जोधपुर,शहर के शास्त्रीनगर बी सेक्टर में बुधवार की देर शाम एक मकान में अज्ञात चोरों ने दीवार फांदने के बाद सेंध लगाकर वहां से 40 लाख का सोना और डेढ़ लाख की नगदी चोरी कर ले गए। परिवार के मुखिया की पावटा में खाद बीज की दुकान है। इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मगर फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सबसे बड़ी बात है कि खुद खादबीज व्यापारी के घर में कोई कैमरे नहीं लगे हैं।

यह भी पढ़ें-आधी रात को सवारियों की बात पर भिड़े टैक्सी चालक

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बी सेक्टर 98 में रहने वाले प्रेमकिशोर बंसल की पावटा में खाद बीज की दुकान है। बुधवार की शाम साढ़े सात बजे वे परिवार सहित अपने साढू के यहां पाल में किसी कार्यक्रम में गए थे। घर के मुख्य गेट पर ताला लगा था। रात साढ़े 11 बजे पहुंचे तो ताला सहीसलामत मिला। मगर अंदर जाने पर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अलमारी से सामान बिखरा होने के साथ ही उसमें रखे 40-50 तोला सोने के जेवरात और डेढ़ लाख की नगदी कोई चुरा ले गया।

इसे भी पढ़िए- जेठूते ने काकी के सिर पर मारी थी लाठी,गहने रुपए लूट ले गया

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर पर कैमरे नहीं लगे हैं। आस पास के रास्ते तीन भागों बंटे हैं। अब सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर की पहचान के साथ संदिग्ध को देखा जा रहा है। चोरी करने वाला शातिर दीवार फांद कर घुसा था और बाद में प्रवेश किया। साइड में दीवार बनी है जहां से वह प्रवेश कर गया। इस बारे में मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस ने मौका मुआयना किए जाने के साथ आस पास भी सुराग ढूंढने का प्रयास किया।

इन लाइनों को टच कीजिए  http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews