दिवाली पर सूने तीन मकानों से चोरों ने उड़ाया लाखों का सोना चांदी

जोधपुर,दिवाली पर सूने तीन मकानों से चोरों ने उड़ाया लाखों का सोना चांदी।शहर में तीन मकानों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। दो के परिवार दीपावली पर छुट्टियां मनाने गांव गए थे,एक डॉक्टर परिवार किसी कार्यवश दिल्ली गया था। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अब चोरों की तलाश आरंभ की है। मूलत: सिवाना हाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 597/ 23 निवासी महेंद्र कुमार पुत्र सांवल दास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार अपने गांव 11 नवंबर को गया था। वापिस 15 को लौटा तब घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से दो तोला का नेकलेस,दो ग्राम सोने के कान की बाळी,दो जोड़ी पायजेब चोरी कर ले गए। इस बारे में चौहाबो थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें – धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र नवदुर्गा कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह राजावत पुत्र दुर्गासिंह ने रिपोर्टदी कि वह 10 नवंबर के परिवार सहित गांव गया था। 16 को पड़ौसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। वह यहां पहुंचा तो पता लगा कि अज्ञात चोर घर से 25 तोला चांदी के आभूषण,आधाा ग्राम सोने का मादलिया और 90 हजार की नगदी चुरा ले गए हैं। इस बारे में अब कुड़ी पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews