Doordrishti News Logo

प्रोविजन स्टोर से चोरों ने दस हजार की नगदी व बीस हजार की सिगरेट चुराई

जोधपुर,प्रोविजन स्टोर से चोरों ने दस हजार की नगदी व बीस हजार की सिगरेट चुराई। बीएसएफ एसटीसी गेट संख्या 1 के सामने प्रोविजन स्टोर में रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से दस हजार की नगदी,बीस हजार के सिगरेट पैकेट और टीवी को सेटअप बॉक्स चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें – 191संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो का मिलान कर 122 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा

दुकानदार की तरफ से मंडोर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। नया बास बाल समंद निवासी कुलदीप पंवार पुत्र मांगीलाल पंवार की तरफ से मंडोर थाने में रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसकी एक प्रोविजन स्टोर महादेव प्रोविजन ममता फार्मिक नाम से बीएसएफ एसटीसी गेट संख्या 1 के सामने है। रात को यहां पर दुकान में चोरों ने ताले तोडक़र गल्ले से दस हजार की नगदी के साथ बीस हजार के सिगरेट पैकेट और एक टीवी का सेटअप बॉक्स चोरी कर ले गए।

सुबह साढ़े पांच बजे वह आया तो चोरी का पता लगा। सूचना पर मंडोर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस संबंध में एएसआई पूनमचंद जांच कर रहे हैं।

Related posts: