अलग अलग स्थानों से चोरों ने उड़ाई बाइक

जोधपुर,अलग अलग स्थानों से चोरों ने उड़ाई बाइक। शहर में गत 24 घंटों में बाइक चोरी के आधा दर्जन प्रकरण पुलिस ने दर्ज किए। शास्त्री नगर पुलिस ने बताया कि मुबारका मस्जिद के पास शकीना कॉलोनी निवासी सादिक अली पुत्र अब्दुल अजीज ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 26 जून को वह एमडीएम अस्पताल आया था,जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – घांची नवयुवक बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

इसी तरह प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में कमला नेहरू नगर प्रताप नगर क्षेत्र में रहने वाले मुकेश सिंह पुत्र बन्नेसिंह ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई की शाम के समय निजी अस्पताल के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी सोनिया कारवानी पुत्री भगवानदास कारवानी ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई की रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी की उसकी गाड़ी को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। जबकि बनाड़ पुलिस के अनुसार डांगियावास निवासी दलपतराम पुत्र मुनाराम की गाड़ी मुर्गी फार्म हाउस के पास से चोरी हो गई।

महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में पीपाड़ थानान्तर्गत मलार हाल रसाला रोड निवासी भवानी शंकर पुत्र चौथाराम जाट ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक 7 जुलाई की रात्रि को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। रातानाडा पुलिस ने बताया कि जेतगढ़ निवासी कालूराम पुत्र देवीलाल प्रजापत की बाइक एक वाइन शॉप के निकट से चोरी हो गई।