दो मकानों में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों का माल उड़ाया
जोधपुर,शहर के भदवासिया गुलजार नगर और प्रतापनगर ज्वाला विहार में दो सूने मकानों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ली। संबंधित मालिकों ने इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
इसे भी पढ़िए-जी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधियों के स्वागत में उमड़ी सूर्यनगरी
माता का थान पुलिस ने बताया कि गुलजार नगर भदवासिया गैस गोदाम के पास में रहने वाली ममता पत्नी पुष्करदास ने रिपोर्ट दी कि उसका घर पिछले दो दिन से सूना था। इस बीच सूने घर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से लेपटॉप के साथ नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। जांच एसआई दिनेश कुमार कर रहे है।
प्रतापनगर थाने में ज्वाला विहार में रहने वाले डॉक्टर सीआर अग्रवाल अपनी बीमारी के चलते परिवार सहित अहमदाबाद गए थे। इस बीच घर सूना था। वापिस लौटे तो घर में चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर से पांच सात तोला सोना, चांदी आदि सामान चोरी कर गए। उनकी पत्नी मृदुला अग्रवाल ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। डॉक्टर सीआर अग्रवाल को कोविड के बाद में ब्लैक फंगस हो गया था। जिस पर वे ज्यादा बीमार रहने लगे थे। इसके चलते इलाज के लिए अहमदाबाद गए थे। फिलहाल प्रतापनगर पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews