खेतों के रास्ते आए चोर, 12 लाख के जेवरात और छह लाख की नगदी उड़ा ले गए
- खेतों में बिखेरे ज्वैलरी बॉॅक्स और डिब्बियां
- परिवार घर में ही था मौजूद
- पुलिस जुटी तलाश में
जोधपुर, शहर सर्दी बढऩे के साथ चोरों ने अपनी चांदी कर रखी है। बंद और सूने मकानों, दुकानों में सेंध तो आमतौर पर होती आई है, मगर अब चोर भरी सर्दी में घरवालों की गहरी नींद का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। गुजरी रात झंवर स्थित पहलवान गांव में घरवालों की मौजूदगी मेें चोर 12 लाख के आभूषण के साथ छह लाख की नगदी पर हाथ साफ कर गए। खेत के रास्ते आए चोरों ने खेतों में ही ज्वैलरी आइटमों के बॉक्स और डिब्बियां को खाली कर फेंक दिया। सुबह परिवार में जाग हुई तब घटना का पता लग पाया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद लेकर खेतों में भी सर्च किया। मगर अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। चोरों की संख्या तीन या चार हो सकती है।
झंवर पुलिस थाने के एसआई कमल सिंह ने बताया कि पहलवान गांव में रहने वाले केसर सिंह पुत्र रामसिंह खेतीबाड़ी करते हैं। घर में पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु आदि साथ ही रहते है। घर दो मंजिला बना है। गुजरी रात वे परिवार सहित घर के नीचे ही सो रहे थे। रात 11 बजे सोने चले गए थे। नीचे की मंजिल पर ही दो कमरे पास पास बने हैं। एक कमरे पर ताला लगा था। अज्ञात चोरों ने इस कमरे के ताले तोड़ऩे कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी के ताले तोड़ऩे के साथ फर्नीचर दराज को खोल दिया। फिर अलमारी आदि जगहों पर रखे सोने के तकरीबन 21 तोला जेवर जिनमें रखड़ी सेट, कंठियां, अंगुठियां, कानों के टोप्स जोडिय़ां, शीश फूल के साथ सोने के जेवर और पांच सौ ग्राम चांदी के आइटम जिनमें 7 बड़ी 3 छोटी पायलों की जोडिय़ां थी।
परिवार में सुबह छह बजे जाग होने पर कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। इस पर पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया। पुलिस ने खेतों में तलाश की तब कुछ बदमाशों के पदचिन्ह नजर आए। इसमें चोरों की संख्या 3 या 4 हो सकती है। पुलिस ने मुआयना स्थल के आस पास से ज्वैलरी बॉक्स और डिब्बियों को बरामद किया है। चोरी गए माल की अनुमानित कीमत 12 लाख है। जबकि छह लाख की नगदी भी अलग से चोरी हुई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews