तीन मकानों में चोरों ने सैंध लगाकर लाखों के जेवरात नगदी चुराई
जोधपुर(डीडीन्यूज),तीन मकानों में चोरों ने सैंध लगाकर लाखों के जेवरात नगदी चुराई। कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हो रही है,मगर पुलिस नकबजनों तक अपनी पहुंच नहीं बना पा रही है। कमिश्ररेट के करवड़,प्रतापनगर सदर एवं भगत की कोठी थाना क्षेत्रों चोरी की घटनाएं पिछले 24 घंटों में हुई है।
करवड़ थाना
करवड़ थाने में माणकलाव करवड़ निवासी मदनलाल पुत्र नारायण राम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 9-10 सितंबर को उसका घर सूना था, परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। इस बीच अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से सोने की 2 अंगूठी, 3 जोड़ी लूंग-फीणी,2 कान की बालियां,35 तोला चांदी का कंदोरा, 40 तोला छड़ा जोड़ी,चांदी की अंगुठियां सहित दस हजार की नगदी ले गए।
प्रतापनगर सदर
प्रतापनगर सदर पुलिस के अनुसार जे-80 बिजलीघर के पीछे में रहने वाले विठलेश पुत्र अशोक व्यास के घर से चोर 6 हजार की नगदी के साथ सोने का सेट-मंगलसूत्र आदि सामान चुरा ले गए।
भगत की कोठी थाना
मूलत: केरल हाल रामेश्वर नगर ए में रहने वाली अनुलाल पत्नी फैल्बिन थॉमस ने भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह एम्स चिकित्सालय में लगी हुई है। 9 सितंबर को वह ड्यूटी पर थी। तब दिन में चोरों ने सैंध लगाकर कीमती सामान चोरी कर ले गए। शाम को ड्यूटी से लौटने पर चोरी का पता लगा।