Doordrishti News Logo

दिन दहाड़े घर में घुसे चोर मोबाइल और पर्स चुरा ले गए

जोधपुर,दिन दहाड़े घर में घुसे चोर मोबाइल और पर्स चुरा ले गए।शहर के भगत की कोठी स्थित जोगमाया कॉलोनी में दिन में अज्ञात चोर घर से पर्स और दो मोबाइल चोरी कर ले गए। पीडि़त ने इस बारे में भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें – सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ी हुई राशि का होगा सीधा हस्तांतरण

पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तर प्रदेश के बदायूं हाल जोगमाया कॉलोनी भगत की कोठी निवासी बिजेंद्र शर्मा पुत्र शिशुपाल सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह यहां पर किराए पर रहता है। 21 जून को दिन में अपने काम पर गया हुआ था। इस बीच अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और दो मोबाइल और पर्स चोरी कर ले गए। पर्स में जरूरी दस्तावेज के साथ कुछ नगदी थी। भगत की कोठी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts: