किराणा दुकान में चोरों ने लगाई सैंध, नगदी और परचूनी सामान चोरी
जोधपुर,किराणा दुकान में चोरों ने लगाई सैंध,नगदी और परचूनी सामान चोरी।शहर के शास्त्री सर्किल के पास में एक किराणा दुकान में रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से हजारों की नगदी के साथ परचूनी सामान चोरी कर ले गए। आज सुबह जब दुकान मालिक वहां पहुंचा तो चोरी का पता लगा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। इस बारे में फिलहाल पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने में जुटी है।
इस खबर को भी पढ़ें-हत्या के मामले में महिला और उसके भाईयों को फंसाने का आरोप
जानकारी के अनुसार शास्त्री सर्किल के नजदीक एक किराणा-परचूनी सामान की दुकान है। रात को दुकानदार दुकान मंगल कर घर चला गया था। आज सुबह पड़ौसी दुकानदार ने ताले टूटने की सूचना दी। इस पर दुकानदार वहां पहुंचा।
दुकान के शटर के ताले तोड़े जाने के साथ उसे उठाकर प्रवेश किया गया। दुकान के गल्ले और अलमारी आदि की दराजों में मिला वह सब ले गए। इसके अलावा परचूनी सामान भी चोरी कर ले गए।