सरकारी स्कूल में चोरों ने लगाई सैंध,स्टोर रूम का ताला तोड़ा
- पशु चिकित्सालय से ढाई लाख के
- 33 एल्यूमिनियम जार चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सरकारी स्कूल में चोरों ने लगाई सैंध,स्टोर रूम का ताला तोड़ा। राजीव गांधी नगर थाना इलाके में राजकीय प्राथमिक स्कूल जाटों की ढाणी बेरू में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल के स्टोर रूम का ताला तोडक़र अंदर रखी पढ़ाई की सामग्री,खेल किट और अन्य सामान चुरा लिए।
प्रधानाध्यापक बंशीलाल ने बताया कि घटना दो नवंबर रात की है। सोमवार दोपहर स्कूल पहुंचने पर चोरी की जानकारी मिली। स्टोर रूम का दरवाजा बंद था और ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल राजीव गांधी नगर थाना पुलिस को दी गई,जिस पर चेतक प्रभारी बाबूलाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का मौका मुआयना किया।
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाला व तीन साथी गिरफ्तार
प्रधानाध्यापक ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। चोर यहां से दो स्पोर्ट्स किट,स्कूल लाइब्रेरी से 26 किताबें,एबीसी किट की शिक्षण सामग्री चार्ट,कार्ड,अन्य सामान, 100 फीट प्लास्टिक पाइप,एक पौधे काटने का कटर उपकरण चुरा ले गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।स्कूल में हुई इस चोरी से टीचर और स्टूडेंट्स में आक्रोश है। ग्रामीणों ने भी शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को पकडऩे की मांग की है।
पशु चिकित्सालय से एल्यूमिनियम के जार चोरी
रातानाड़ा स्थित पशु चिकित्सालय से अज्ञात व्यक्ति 33 एल्यूमिनियम के जार चुरा ले गया। इस संबंध में संयुक्त निदेशक ने रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है। थाने में दी रिपोर्ट में पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ संजय कृष्ण व्यास ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति पशु चिकित्सालय रातानाडा के स्टोर कम लैब में रखे 33 एल्यूमिनियम के जार चुरा ले गया जिनकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए है।
