हॉस्टल में गाड़ियां दौड़ा कर पिस्टल व धारदार हथियार लहरा कर धमकाया

कैफे संचालक की गतिविधियों की शिकायत पर पहुंचा धमकाने

जोधपुर,हॉस्टल में गाड़ियां दौड़ा कर पिस्टल व धारदार हथियार लहरा कर धमकाया।शहर के महामंदिर स्थित हनुवंत हॉस्टल में छात्रों को अवैध हथियारों से डराने धमकाने और हॉस्टल परिसर में गाडिय़ां दौड़ाने का केस दर्ज हुआ है। आरोपी नजदीक में कैफे चलाने वाला संचालक और उसके साथी बताए गए हैं। हॉस्टल वार्डन ने इस बारे में महामंदिर थाने में हत्या प्रयास एवं धमकाने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि कैफे संचालक ने छात्रों के पीछे गाडिय़ां दौड़ाई। महामंदिर पुलिस अब जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें – पार्किंग में खड़ी कार को बदमाशों ने लगाई आग

हनुवंत हॉस्टल के वार्डन मदन सिंह पुत्र चैनसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 15 जून को दिन में कैफे चलाने वाला हरी सारण, पुखराज सारण और पांच सात अन्य लोग हॉस्टल में गाडिय़ां लेकर घुसे। इनके पास में धारदार हथियार के साथ देशी कट्टा इत्यादि थे। इन लोगों द्वारा हॉस्टल मेें अध्ययनरत छात्रों को जान की धमकी देकर डराया गया। हॉस्टल परिसर में गाडिय़ां दौड़ाकर हथियार लहराए। वक्त घटना हॉस्टल वार्डन ऑन ड्यूटी पर था। बाद में हॉस्टल के अधिकारियों को सूचना दी गई। तब तक आरोपी वहां से भाग गए। आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि कैफे को लेकर को लेकर शिकायतें की जा रही है, जिस कारण से हरीसारण आदि लोग रंजिश पाले हुए हैं।