पावभाजी ठेले वाले से मारपीट कर सोलह हजार लूटे,पत्थर मार सिर फोड़ा

  • दो आरोपी गिरफ्तार
  • घायल एमजीएच में भर्ती

जोधपुर,पावभाजी ठेले वाले से मारपीट कर सोलह हजार लूटे,पत्थर मार सिर फोड़ा। शहर के ओलंपिक सिनेमा टावर के पास में एक क्लिनिक समीप पावभाजी का ठेला लगाने वाले दो भाईयों पर जानलेवा हमला कर साढ़े सोलह हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों को पकडऩे के लिए पीछा किया तो वे ईदगाह की तरफ भाग गए। जहां पर भी पीडि़तों के साथ मारपीट करने के साथ पत्थर मार कर सिर फोड़ दिया। घायल को एमजीएच में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत

महात्मा गांधी स्कूल के पीछे गुलाबबाग निवासी राहुल वैष्णव पुत्र शंभूलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह ओलंपिक सिनेमा के पास अपना पावभाजी का ठेला लगाता है। 21 सितंबर की शाम को उसके दो भाई पवन और शेरू ठेला लगाने के लिए घर से निकले थे। तब रास्ते में एक स्कूटर और बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। उन्होंने मारपीट करते हुए गल्ले से 16 हजार 500 रुपए लूट लिए। विरोध करने पर मारपीट की फिर गाडिय़ों में बैठकर आरोपी भाग गए। इस पर उसके भाई पवन ने पीछा किया। ईदगाह की तरफ भागे बदमाशों ने वहां पर भी उसके भाई के साथ मारपीट की और पत्थर फेंक कर सिर फोड़ दिया। उसके भाई को बाद में एमजीएच में भर्ती करवाया गया। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि मामले में अब दो आरोपी जालोरी गेट ईदगाह निवासी अरसद उर्फ अज्जू पुत्र मोहम्मद असलम एवं हैदर पुत्र शेर मोहम्मद को पकड़ा गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews