मारवाड़ में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

आगामी दो माह में जोधपुर सहित पूरे मारवाड़ में सर्दी का रिकॉर्ड टूट सकता है

जोधपुर, दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और आगामी दो माह में जोधपुर सहित पूरे मारवाड़ में सर्दी का रिकॉर्ड टूट सकता है। इस बार मार्च तक सर्दी बनी रहने की संभावना है। दिसंबर के पहले दिन जहां सवेरे कंपाकंपा देने वाली सर्दी थी वहीं सूरज निकलने के साथ ही वातावरण में गर्मी घुलने लगी। दो दिनों से दोपहर में गर्म कपड़े खल रहे हैं। इस बार जोधपुर का तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। सर्दी जल्दी शुरू होने से इस बार दिसंबर व जनवरी में सर्दी के पुराने रिकॉर्ड टूटने का भी अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में हल्का चढ़ाव भले ही जारी रहे लेकिन मौसम साफ होने व हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के असर से आने वाले दिनों में मारवाड़ में तापमान में गिरावट आएगी। मंगलवार को दोपहर में धूप खिलने से हल्की गर्मी का अहसास हुआ। दिन निकलने के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हुई। शहर में पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर था। इसकी वजह से उत्तर व पूर्व से आने वाली हवाएं कम हो गई थी। इसकी वजह से ठिठुरन भी कम हुई थी और तापमान बढऩे लगा था। अब शहर में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है। इसके चलते एक तरफ उत्तरी व पूर्वी हवाएं आना शुरू हो गई हैं। दूसरी ओर बादलों की आवाजाही कम होने की वजह से खिली धूप निकलना भी शुरू हो गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *