नही होगा संडे कर्फ्यू, शहीद दिवस के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी

नही होगा संडे कर्फ्यू, शहीद दिवस के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गृह विभाग ने नगरीय क्षेत्रों में संडे कर्फ्यू समाप्त कर दिया

जयपुर, रविवार को वीकेंड कर्फ्यू नही रहेगा, शनिवार देर रात जारी आदेश में इस रविवार को शहीद दिवस के कारण कर्फ्यू नही रहेगा। राजस्थान में कोरोना की नई गाइड लाइन की पाबंदियों में सोमवार से छूट मिलना था लेकिन संडे कर्फ्यू से छूट के बाद अब एक दिन पहले से ही कर्फ्यू में छूट मिल जाएगी।

राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से शनिवार रात संशोधित गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें बताया कि देश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने नगरीय क्षेत्रों में संडे कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। पहले संडे कर्फ्यू अगले सप्ताह से खत्म होने वाला था।

गाइड लाइन की अन्य पाबंदियों में सोमवार से छूट मिलेगी। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को ही कोरोना की नई गाइड लाइन जारी करते हुए पाबंदियों पर कुछ छूट दी थी। यह सोमवार से लागू होगी। सोमवार से बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts