जोधपुर, जिले के लूणी विधान सभा क्षेत्र के धवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर शनिवार को कुष्ठ रोग चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें एम्स अस्पताल के विशेषज्ञों के दल द्वारा इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। जोधपुर एम्स के सेंटर फॉर रूलर हेल्थ ऐम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉ महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोग मुक्त भारत के लिए ग्रामीणों के साथ चर्चा का आयोजन धवा पंचायत के अटल सेवा केंद्र में शनिवार को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भी कुष्ठ रोग को लेकर कई जगह ग्रामीणों में भ्रांति है, जिसके चलते समय पर इलाज शुरू नहीं करवाए जाने से बीमारी बढ़ती है। इसी को लेकर ग्रामीणों को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी, की कुष्ठ रोग का इलाज संभव है,यह कोई लाइलाज बीमारी नही है। उन्होंने बताया कि इस चर्चा में जोधपुर एम्स के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकजा राघव एवं सेंटर इंचार्ज डॉक्टर नवीन, डॉ सुमन सौरव और सीनियर रेजिडेंट डॉ महेंद्र सिंह, व सहस्टाफ़ महावीर सिंह, लक्ष्मण सहित कई चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कुष्ठ रोग की इस चर्चा में भाग लेकर कुष्ठ मुक्त भारत का सपना साकार करने में अपनी सहभागिता निभाएं तथा आवश्यक परामर्श दें।