चार दिन में कई जगह लगी आग से मची अफरातफरी

जोधपुर,चार दिन में कई जगह लगी आग से मची अफरातफरी। शहर के श्रीवीर तेज़ा ब्रिज सारण नगर सहित दर्जनों जगहों पर बीते 3-4 दिनों लगी आग अग्निशमन योद्धाओं की सूझबूझ से हादसे टाले गए।जोधपुर उतर नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी अजय गहलोत ने बताया कि जोधपुर के माता का थान,सारणनगर,बीजेएस,उदयमंदिर,घंटाघर,प्रतापनगर,बनाड,पावटा, बासनी,सेंट्रल जेल,रेलवे कॉलोनी इलाके में आग से हडक़ंप मच गया, आमजन से मिली सूचना के आधार में पर नागोरी गेट अग्निशमन केंद्र के सहायक अग्निशमन अधिकारी अजय गहलोत के दिशा निर्देश पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अग्निशमन वाहन के साथ फायरमैन राजखान की अगुवाई में रवाना किया।

यह भी पढ़ें – घर में बने मंदिर में दर्शनार्थ आने वाली महिला पर सोने के छत्र चुराने का आरोप

वीर तेजा पुलिया के पास हादसे को देखते हुए राजखान ने फायरमैन बंटी,मुकेश सैनी व वाहन चालक श्रीराम के साथ टीम वर्क कर अग्निशमन टीम ने बड़े हादसे को टालते हुए आमजन की सेवा की ड्यूटी को निभाई। शैलेंद्र सिंह, राम नरेश, सरवन, दिलीप, रोहित, नरेंद्र, मोहन, मुकेश ,आयुषमान सिंह, नरेंद्र सिंह जाट,भल्लाराम,सुनील विश्नोई, गेनाराम, मनीष ,राजकुमार,महेंद्र के साथ महिला फायरमैन रेखा मीणा, ललिता,साँवरी बिश्नोई,मनीषा ने भी मुख्य भूमिका निभाई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews