There was a stir after the threat of bombing Baba Ramdev temple in Pokhran

पोकरण के बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप

  • सुरक्षा एजेंसियों ने लिया मंदिर को सुरक्षा घेरे में
  • घोड़े में बम छुपाने की सूचना
  • पत्र में दाऊद,पाकिस्तानी आतंकियों का जिक्र की जानकारी

जोधपुर,पोकरण के बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप। विश्व प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है। तीन दिन बाद दसमीं पर इसका समापन होना है,मगर उससे पहले इस मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बीच आज सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मचा दी।

यह भी पढ़ें – डॉक्टर से 2.18 करोड़ की ठगी करने के दो आरोपियों को पकड़ा

मंदिर को सुरक्षा घेरे मेें लिए जाने के साथ पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु फिलहाल हाथ नहीं लगी है। पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिले एक गुमनाम पत्र में गैंगस्टर दाउद इब्राहिम और पाक आतंकियों का जिक्र किया गया है। अब मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद किए जाने के साथ मंदिर में भक्तों की ओर से अब तक चढ़ाए जा रहे कपड़े के सभी घोड़ों को सुरक्षात्मक बचाव के मद्देनजर बाहर निकाल कर खाली जगह पर रखा गया। घटनास्थल पर एटीएस और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। सर्च जारी है।

मेला स्थल से कपड़ों के घोड़ों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रखा गया है। भारी पुलिस बल भी रामदेवरा में तैनात रखा गया है। भक्तों की तरफ से लाए जा रहे कपड़ों के घोड़ों की सघनता से पड़ताल चल रही है।