राहुल-प्रियंका के संवेदना प्रदर्शन और घड़ियाल के आंसुओं में अंतर नहीं- शेखावत

केंद्रीय मंत्री बोले राजस्थान को इनकी सरकार ने हर क्षेत्र में पीछे धकेला, लेकिन दुष्कर्मों में अव्वल बना दिया

जयपुर/जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर कटाक्ष किया। शेखावत ने कहा कि राहुल-प्रियंका के संवेदना प्रदर्शन और घड़ियाल के आंसुओं में अंतर नहीं है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में इनके मंत्री महोदय रोजगार का सवाल पूछती बेटी से बदतमीजी करते हैं। राजस्थान को इनकी सरकार ने हर क्षेत्र में पीछे धकेला, लेकिन दुष्कर्मों में अव्वल बना दिया है।

शेखावत ने कहा कि इस समय अलवर केस को रफा-दफा करने में पूरा प्रशासन झोंक दिया गया है। महाराष्ट्र में इनकी गठबंधन सरकार है, जहां एक गर्भवती रेंजर को सरेआम पीटा जाता है। भाई-बहन देश को बदनाम करने वाले ट्वीट करने में माहिर हैं, लेकिन दोनों इतने हृदयहीन भी हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार इन्हें मामूली लगते हैं। पीड़िताओं से मिलना तो दूर ये उनके बारे में बोलना भी पसंद नहीं करते।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews