कुड़ी क्षेत्र से लापता लड़की का अब तक सुराग नहीं,परिजन पहुंचे पुलिस आयुक्त के पास
जोधपुर,कुड़ी क्षेत्र से लापता लड़की का अब तक सुराग नहीं,परिजन पहुंचे पुलिस आयुक्त के पास। शहर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र से एक लडक़ी गत 5 जून को अपने घर से लापता हो गई। लडक़ी का अब तक सुराग हाथ नहीं लगा है। संबंधित थाना पुलिस परिजन को सही ढंग से जवाब नहीं दे रहा है। इस बात से आहत लडक़ी के परिजन आज पुलिस आयुक्तालय पहुंचे और एक ज्ञापन दिया। लडक़ी के परिजन की तरफ से वक्त घटना ही पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया था, मगर अब तक उसका पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें – रेलकर्मियों के लिए हिंदी प्रतियोगिताएं तीन से
पिता का कहना है कि पुलिस सही ढंग से जवाब नहीं दे रही है और न ही लडक़ी के संबंध में जानकारी दे पा रही है। रावणा राजपूत समाज के यूथ संरक्षक अनिल सिंह बडगुर्जर ने बताया कि लडक़ी पांच जून को लापता हुई है मगर उसका अब तक पता नहीं चल पाया है,उसके परिजन को पुलिस ढंग से जवाब नहीं दे रही है। आगामी 6 जुलाई को समाज की एक बैठक में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा,जिसमें यह मांग रखी जाएगी कि लवमैरिज करने वाली लडक़ी के परिजन उसके मां पिता का आधार कार्ड जरूरी मांगा जाए। इसके लिए बकायदा कानून बनाया जाए।